ज्ञान भंडार

अगर आपके नाम में है ये अक्षर, तो आप एक दिन जरूर बनेंगे करोड़पति

हम सभी के जीवन में हो रही घटनाएं ग्रहों व नक्षत्रों पर निर्भर करती है वहीं आपको ये भी बता दें कि इन 9 नक्षत्रों में जन्म लेने वाले लोग अचानक ही बुरे समय और परेशानियाँ को पीछे छोड़ते हुए अपने मुकाम तक पहुंच जाते है। जिनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनका भाग्‍योदय काफी कम उम्र में ही हो जाता है और वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जिनके जीवन में अचानक से कुछ अच्छे बदलाव दिखने लगते हैं। जी हां इनके जीवन में ये बदलाव कुछ ऐसे होते हैं जिनसे उनकी स्थिती काफी सुधर जाती है और कम से कम मेहनत में ही ये अधिक सफलता पा लेते हैं।

ये सिर्फ उनके नक्षत्रों के प्रभाव से होता है और यही कारण है कि उनकी किस्‍मत चमक जाती है और जॉब और बिजनेस में अचानक बड़े लाभ होते है और किस्मत की क्या बात इन्हें तो कभी कभी दुसरो की मेहनत का भी फयदा मिल जाता है। ज्योतिष के अनुसार ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति का जीवन उसकी जन्म कुंडली के अनुसार चलता है। कब अच्छा समय आएगा और कब समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, यह सब कुंडली को देखकर जाना जा सकता है।

पुनर्वसु नक्षत्र (के, को, हा, ही)

इस नक्षत्र में जन्‍में लोगों पर गुरू के प्रभाव होता है यही कारण है कि उन्‍हें ज्‍यादातर कामों में सफलता मिलती है। आपको ये भी बता दें कि ये किस्मत के बड़े ही अच्‍छे होत हैं इनकी किस्मत अचानक बदल भी जाती है। साथ ही इस नक्षत्र में जन्मे लोग विद्वान, बुद्दिमान और अच्छे स्वभाव होने के साथ धनवान भी होते हैं

मृगशिरा नक्षत्र (वे, वो, का, की)

इस नक्षत्र जन्में लोगों के किस्‍मत में अचानक परिवर्तन आता है इतना ही नहीं इन्‍हें अधिकर अपोजिट जेंडर के लोगों से मदद मिलती है और साथ ही ये अपना काम निकालने में निपुण होते हैं। ये बेहद शां‍त स्‍वभाव के होते हैं इन्‍हें लड़ाई झगड़े में दिलचस्‍पी नहीं होती है। इसके साथ ही ये लोग विद्वान विवेकशील धन, संतान और दोस्तों से भी परिपूर्ण होते है।

चित्रा नक्षत्र ( पे, पो, रा, री)

इस नक्षत्र मे जन्मे लोगों पर मंगल की कृपा होती है और ये खासकर सौंदर्य प्रसाधन प्रेमी, अभिनय के जानकार, चित्रकला साथ ही ये कीमती वस्तुओं का व्यापार करने में माहिर होते हैं इनका व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है। ये लोग गणित, गायन, औषधियों तथा लेखनकला से अक्सर पैसे कमाते है और इस नक्षत्र में जन्मे लोगों की किस्मत भी अचानक बदल जाती है।

पुष्य नक्षत्र (हू, हे, हो, डा)

इस नक्षत्र में जन्‍में लोगों पर शनि की कपा होती है और ये सभी बुद्धिमान, सुशील और न्याय प्रिय होते हैं। इनकी किस्‍मत के कारण ही इनका सारा काम पूरा हो जाता है। ये लोग होशियार और धार्मिक होते हैं। इस नक्षत्र वाले लोग अच्छे कर्म करने वाले होते हैं।एक समय में इनके किस्‍मत में अचानक बदलाव आता है जब से सबकुछ अच्‍छा होने लगता है और साथ ही ये भी बता दें कि ये लोग अच्छे कवि, लेखक, पत्रकार, वकील, प्रशासनिक कार्यों में दक्ष वस्त्राभूषण, नौकर और वाहन युक्त होते हैं।

Related Articles

Back to top button