अगर आपके हाथो में भी है ऐसी रेखाएं तो अवश्य होगी लव मैरेज…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/08/1348725603-wed.jpg)
आपके हाथों की रेखा में आपकी किस्मत की डोर बंधी रहती है। शास्त्रों में बताया गया है कि आपकी हाथों की रेखा आपके भविष्य और वर्तमान के बारे में बताती हैं। हर व्यक्ति लकीर से यह जानना चाहता है कि उसके भविष्य में क्या होने वाला है। इन्हीं रेखाओं के बीचो-बीच एक रेखा ऐसी निकलकर आती है जो बताती है कि आपकी लव मैरेज होगी या अरैंज मैरेज। आइए जानते हैं उन रेखाओं के बारे में…
अगर किसी के हाथ में शादी की रेखा और ह्रदय रेखा की दूरी बहुत ही कम है ऐसे लोगो की विवाह कम उम्र मे होने की संभावना रहती हैं।वही अगर विवाह रेखा की शुरुआत में पर्वत का चिन्ह हो तो ऐसी स्त्री की शादी किसी धोखे से होने की संभावनाएं रहती हैं।
वहीं विवाह रेखा ह्रदय रेखा से बहुत नजदीक है तो आपकी 20 साल से पहले लव मैरिज होने की संभावना होती है।
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में विवाह रेखा ह्रदय रेखा को काटते हुए नीचे की जाए तो इसको अच्छा नही माना जाता है इसमें व्यक्ति अपने लव मैरिज होने पर हमेशा परेशान रहता हैं।
यदि विवाह रेखा के पास त्रिशुल के समान कोई चिन्ह दिखाई दे तो व्यक्ति लव मैरिज करता है और अपने जीवन साथी से बहुत अधिक प्रेम करता हैं।
विवाह रेखा पर किसी भी तरह का वर्ग के समान दिखाई दे रहा हो तो लव मैरिज की संभावना बढ़ जाती है लेकिन जीवन साथी के खराब स्वास्थ्य की और इशारा करती हैं