ज्ञान भंडार

अगर आपको भी आते है ऐसे सपने तो आप बनने वाले हैं अमीर…

रात अगर आपने कोई सपना देख लिया तो पूरे दिन उसका ख्याल आपको परेशान करता रहता है कि न जाने इसका क्या मतलब है, क्यों ऐसा सपना देखा मैंने। इसका कारण यह है कि सपनों को भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ अच्छे सपने भी बुरा फल देते हैं और कुछ बुरे सपने भी शुभ फल देते हैं। इसलिए सपनों से परेशान होने के बजाय उनका मलतब जान लें।

ईमारत बनते हुए देखना
सपने में ईमारत बनते हुए देखने का मतलब है कि आपको तरक्की मिलने वाली है या धन का लाभ होने वाला है।

खुद को गरीबी में देखना
खुद को गरीबी में देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको धन लाभ मिलने वाला है।

सपने में आत्महत्या करते हुए देखना
खुद को सपने में आत्महत्या करते हुए देखने पर आप डर सकते हैं लेकिन डरने की जरुरत नहीं है। यह सपना शुभ माना जाता है। यह संकेत माना जाता है कि आपकी उम्र बढ़ गई है और आप पर धनवर्षा होने वाली है।

सपने में गुलाब देखना
सपने में अगर आप गुलाब देखते हैं तो यह संकेत है कि आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूरी होगी और रुका हुआ धन वापस आ सकता है।

सपने में सांप देखना
सपने में सांप का दिखना शुभ माना जाता है यह संकेत है कि आपको सरकारी क्षेत्र से लाभ मिलेगा। यह स्वप्न धन और संतान प्राप्ति का भी संकेत माना जाता है।

सपने में छिपकली देखना
सपने में अगर आपको छिपकली दिखती है तो यह शुभ संकेत है कि आपको कहीं से धन प्राप्त होने वाला है।

सपने में तोता देखना
सपने में तोता दिखे तो धन प्राप्त होता है।

खुद को कब्रिस्तान में देखना
खुद को कब्रिस्तान में देखने का मतलब यह है कि आपको जल्दी ही मान-सम्मान मिलेगा और उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा।

सपने में तारे देखना
सपने में तारे दिखे तो इसका मतलब है आपको कोई शुभ सूचना मिलने वाली है या परिवार के किसी सदस्य को व्यापार में मुनाफा होने वाला है।

Related Articles

Back to top button