जीवनशैली
अगर आपको भी पसंद है स्टाइलिश और क्लासी लुक साड़ी पहनना, तो फॉलो करें ये टिप्स
![अगर आपको भी पसंद है स्टाइलिश और क्लासी लुक साड़ी पहनना, तो फॉलो करें ये टिप्स](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/cotton-saree-style_149163.jpg)
भारतीय महिलाएं भले ही जींस और कुर्ता-लेगिंग्स पहन लें लेकिन साड़ी के प्रति उनका लगाव कम नहीं होता। है। साड़ी महिलाओं की पसंदीदा ड्रेस होती है. किसी भी पार्टी या फंक्शन में लड़कियां और महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। आजकल बॉलीवुड हीरोइंस भी साड़ियों में नजर आ रही हैं। आज हम आपको साड़ी को ग्रेसफुल बनाने के कुछ आईडिया बनाने जा रहे हैं।
# गर्मियों के मौसम में फ्लोरल साड़ी सबसे बेस्ट होती है। यह पहनने में हल्की होती है और आप इसे पहनकर एक स्टाइलिश और क्लासी लुक पा सकती हैं।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/07a72ea8f8f761889df606c919dde8a2.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/cotton-saree-style_149163.jpg)
# अगर आप साड़ी में वाकई खूबसूरत लगना चाहती हैं तो ब्लाउज को अपने फिगर के हिसाब से तैयार करवाएं। मसलन अगर आपकी बाहें मोटी हैं तो कट स्लीव्स ब्लाउज न पहनें। कमर पर चर्बी हो तो ब्लाउज को थोड़ा लंबा सिलवाएं।