स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के खाताधारकों के लिए जरूरी खबर है। बैंक एक जनवरी 2019 के बाद नॉन सीटीएस (चेक ट्रंकेशन सिस्टम) वाली चेक स्वीकार नहीं करेगा। ऐसे में जिन खाताधारकों के पास 2010 के पहले वाले चेक हैं, वे संबंधित बैंक में जाकर नई चेक बुक जारी करा लें। इस संबंध में बैंक की ओर से खाताधारकों को निर्देश भी जारी किए गए हैं। शहर में एसबीआई के 12 लाख से अधिक खाताधारक हैं।
बैंक की ओर से 2010 से ही सीटीएस 2010 चेक जारी कर दिए गए थे। इस चेक में सुरक्षा से संबंधित कई फीचर हैं। जैसे 25 हजार से अधिक का चेक होने पर पानी की बूंद लगाकर उसके सही होने का परीक्षण किया जाता है। इसके अलावा अल्ट्रावायलेट किरणों से चेक को गुजार कर भुगतान की प्रक्रि या शुरू की जाती है।
इसके पहले चेक को फिजिक ली (भौतिक रूप से) सत्यापन कराने के बाद कैश किया जाता था। सीटीएस चेक आने के बाद इसका फोटो खींचकर और पूरा विवरण ऑनलाइन भेजकर चेक कैश कराया जाता है। सूत्रों के मुताबिक अब बैंक की ओर से खाताधारकों को मैसेज भेजकर नए चेक लेने के निर्देश दिए जा रहे हैं।