टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

अगर आप भी हैं पत्नी के सताए तो इस खबर को जरूर पढें

HUSBAND-1-300x200 (1)एजेन्सी/ हमारे देश में अक्सर महिलाओं की प्रताड़ना, दहेज, रेप, यौन शोषण, छेड़खानी, जैसे हजार मामले दर्ज होते हैं. जिन पर कोर्ट का सख्त आदेश है कि इन मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाए. लेकिन समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो चुपचाप अपनी पत्नी का प्रताड़ना को झेल रहे हैं. इन बेचारों का दर्द यह है कि वह मर्द हैं, पत्नी से पीड़ित हैं ये बात वह किसके कहें. कोई कहता है कि मेरी पत्नी मुझे एटीएम समझती है, किसी की परेशानी है यह है कि पत्नी किसी और से प्यार करती है, किसी को दहेज के झूठे मामले में फंसाने में धमकी दी जाती है तो कोई अपनी पत्नी के मायके वालों से परेशान है. कई पतियों की परेशानी है कि वह जब दिन भर काम करने के बाद थक-हार कर वापस घर आते हैं तो उनको खाना भी खुद ही बनाना पड़ता है क्योंकि मैडम अपने पसंदीदा सीरियल्य देखने में व्यस्त होती हैं.

भारतीय कानून में पतियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. अभी सोमवार को ही एक खबर आई है कि मध्यप्रदेश के रतलाम में एक युवक ने ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान होकर जान देने की कोशिश की है. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस के मुताबिक, शहर के मीरा नगर के रहने वाले दीपक राठौर की शादी ऊंकाला रोड निवासी वाली पूजा राठौर से वर्ष 2011 में हुई थी. पूजा की मांग है कि पति अपने परिवार से अलग रहे, इसी शर्त पर वो ससुराल आएगी. इसी मांग को लेकर पूजा एक साल से मायके में ही रह रही है. इतना ही नहीं, पूजा अपनी बेटी को भी पिता दीपक से नहीं मिलने देती है. दीपक अपनी बेटी से मिलने ससुराल पहुंचा, तो पत्नी ने बदसलूकी करते हुए उसे मर जाने के ताने दिए. उसके अलावा ससुर और साले ने मारपीट कर उसे भगा दिया.

ऐसी खबरों के बीच भारतीय पतियों या फिर तथाकथित मर्दों के लिए अच्छी खबर आई है कि रांची में एक संगठन बनाया गया है. जिसमें पत्नियों के सताए पतियों की गुहार सुनी जाएगी और उनकी मदद की जाएगी. हालांकि इसमें शामिल होने के लिए पहले सदस्य बनना पड़ेगा.

आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ अकेले रांची में ही 400 से ज्यादा ऐसे मामले दर्ज हैं जिसमें पतियों ने अपनी पत्नी के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया है. ऐसे शिकायतें पूरे देश भर में दर्ज हैं लेकिन इन मामलों को कोई तवज्जों नहीं देता है.

लेकिन रांची की इस संगठन ने इस काम का बीड़ा उठाया है. इस संगठन का नाम सेव इंडियन फैमिली रखा गया है. सबसे बड़ी बात संगठन में इंजीनियर, सरकारी कर्मचारी, उद्योगपति और वकील तक शामिल हैं. जो पत्नी पीड़ा झेल रहे हैं. इस संगठन में शामिल एक सदस्य ने बताया कि कुछ महिलाएं अपने पतियों पर कंट्रोल के लिए दहेज के झूठे मामले में पूरे परिवार को फंसा देती हैं. जिनका कोई कसूर नहीं होता है. ऐसे मामलों में पहले जांच होनी चाहिए. इसके बाद ही पुलिस को कोई कार्रवाई करनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button