
अगर आप एडवेंचर्स के शौकीन हैं तो लाइन कॉटेज की सैर जरूर करें। यहां आपको अद्भुत नजारें देखने को मिलेंगे। इस वाइल्ड लाइफ लाइन सेंगक्चुअरी में 70 से ज्यादा शेर हैं। अगर आप जंगल में शेरों के बीच यादगार वक्त बीताना चाहते हैं तो यहां की सैर आपके लिए हमेशा यादगार बनके रहेगी। यहां आपको रहने खाने से लेकर तमाम आलीशान सुविधाएं मिलेंगी और आप चारों तरफ से शेरों से भी घिरे होंगे।

इस लाइन कॉटेज की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां आपको खुद ही अपने लिए खाना बनाना होगा। कॉटेज में आपकी सुविधा की सारी चीज़ें मौजूद होंगी लेकिन आपको अपने लिए खाना खुद बनाना होगा। इस कॉटेज को जंगल के बीचो-बीच बनाया गया है और इसके चारों तरफ आपको शेर घूमते हुए दिख जाएंगे।
यह लाइन कॉटेज दक्षिण अफ्रीका में है। इस आलीशान लाइन कॉटेज में तीन बेडरूम हैं। सबसे बड़ी बात है कि यह कॉटेज किसी व्यवसायी उद्देश्य से नहीं चलाया जाता है। इसकी बुकिंग से मिलने वाले पैसों को शेरों के संरक्षण में खर्च किया जाता है। इस अभयारण्य में 70 से ज्यादा शेर हैं। कई बार तो ऐसा होगा कि शेर आपसे सिर्फ पांच मीटर की दूरी पर खड़े होंगे या फिर घूम रहे होंगे।
एडवेंचर्स के शौकीन लोगों के लिए यह जगह एकदम उपयुक्त है और लोग यहां बड़ी तादाद में जाते हैं। इस कॉटेज में रुकने का एक रात का खर्च 7,388 रुपए है। इस कॉटेज की खिड़कियों से बाहर देखने पर आपको चारों तरफ शेर घूमते हुए दिखेंगे। शेरों के अलावा यहां दूसरे जंगली जानवरों से भी आपका सामना होगा।
एडवेंचर्स के शौकीन लोगों के लिए यह जगह एकदम उपयुक्त है और लोग यहां बड़ी तादाद में जाते हैं। इस कॉटेज में रुकने का एक रात का खर्च 7,388 रुपए है। इस कॉटेज की खिड़कियों से बाहर देखने पर आपको चारों तरफ शेर घूमते हुए दिखेंगे। शेरों के अलावा यहां दूसरे जंगली जानवरों से भी आपका सामना होगा।