बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उर्दू अनुवादक, सहायक उर्दू अनुवादक और राजभाषा सहायक (उर्दू ) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, वे आज ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 05 नवंबर, 2019 से शुरू होकर 04 दिसंबर, 2019 तक किए जाएंगे। इस विज्ञप्ति की लिंक हम आपको इस खबर में आगे दे रहे हैं…
महत्त्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि : 05 नवंबर, 2019 से 30 नवंबर, 2019 तक
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि : 05 नवंबर, 2019 से 04 दिसंबर, 2019 तक
पदों का विवरण :
पदों का नाम : पदों की संख्या
उर्दू अनुवादक 202
सहायक उर्दू अनुवादक 1294
राजभाषा सहायक (उर्दू) 09
आयु सीमा : (01 जनवरी, 2017)
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष
- पुरूष के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (पुरूष /महिला) के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गई है।शैक्षिक योग्यता :
उर्दू अनुवादक के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से उर्दू विषय के साथ स्नातक/ समकक्ष होना आवश्यक है।
सहायक उर्दू अनुवादक के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बाेर्ड / विश्वविद्यालय से उर्दू विषय में कम से कम 100 अंकों के साथ इंटरमीडिएट / समकक्ष होना आवश्यक है।
राजभाषा सहायक (उर्दू) के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से उर्दू विषय के साथ स्नातक/ उर्दू में स्नातकोत्तर या समकक्ष होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन को पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया :
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.bssc.bih.nic.in के माध्यम से 05 नवंबर, 2019 से 04 दिसंबर, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
उर्दू अनुवादक पदों की नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
सहायक उर्दू अनुवादक पदों की नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
राजभाषा सहायक (उर्दू) पदों की नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।