टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

अगर ऐसा हुआ होता तो हम फाइनल में होते!,अफगानिस्तान के कप्तान अली असगर का मजाकिया बयान

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ मैच बराबर करवाने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान अली असगर ने यह कहा कि अगर उनकी टीम दुबई में मैच खेलती, तो हम टूर्नामेंट के फाइनल में होते। अफगान ने कहा कि अबूधाबी की जगह हमारे मैच दुबई में होते तो नतीजा कुछ और ही होते।अफगान ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच टाइ करवाने लगभग जीत के बराबर है। आपने देखा होगा कि भारत ने अपने पिछले दोनों मैच आसानी से जीते थे,लेकिन हमने उनके लेकिन काफी परेशानी खड़ी की। इस तरह के मुकाबले फैंस के लिए काफी अच्छे होते हैं। अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच काफी करीबी अंतर से हरे थे। इसके अलावा इस टीम ने लीग मैचों में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर दिखा दिया कि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका भविष्य काफी सुनहरा है। भारत के खिलाफ मैच के बाद अफगान ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद थी, कि हम फाइनल में खेलेंगे। अगर हम दुबई में मैच खेलते तो स्थिति हमारी काफी अनुकूल होती। वैसे भी हमने वहां बहुत क्रिकेट खेली है लेकिन बदकिस्मती से हमारे सभी मैच अबूधाबी में थे।

Related Articles

Back to top button