अगर किन्नर से यह चीज़ मांगने में सफल हो गए आप तो रातोंरात बन जाएंगे लखपति
जिस इंसान के जीवन में धन या पैसों की कमी होती है वह हमेशा ही कई परेशानियों का सामना करता रहता है। प्राचीन काल से धन का महत्व काफी अधिक बताया गया है। धन संबंधी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत करना पड़ती है साथ ही धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा की भी आवश्यकता होती है।
दुनिया का हर इंसान चाहता है कि वह महंगी गाडी में घूमे और उसका ख़ुद का मकान- दुकान हो और वह बहुत अमीर हो . ऐसे में अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल होना चाहते हैं तो आप आपके घर आने वाले किन्नर से यह चीज़ मांग सकते हैं. जी हाँ, अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो आपको किन्नर के घर आते ही उनसे इस चीज़ को माँगना चाहिए और अगर किन्नर बिना मांगे यह दे दे तो आप रातोंरात लखपति बन सकते हैं. वैसे और भी बातें हैं जो लखपति बनने के लिए ध्यान रखनी चाहिए. आइए जानते हैं.
लक्ष्मी पूजा में उपयोग किया गया चावल – कहते हैं मां लक्ष्मी की पूजा करनी में चावल का उपयोग करना चाहिए. चावल शुक्र ग्रह से संबंधित अनाज है यही कारण है कि किसी भी पूजा-पाठ के दौरान देवी-देवताओं को तिलक करने के बाद चावल भी चढ़ाए जाते हैं. कहा जाता है लक्ष्मी पूजा के दौरान चढ़ाए गए चावल बहुत ही विशेष होते हैं और मां लक्ष्मी को चढाए गए चावलों के 21 दाने एक कागज की पुड़िया बनाकर अपने पर्स में रख लेने से खूब धन आता है.
पीपल का पत्ता – कहा जाता है एक पीपल के पत्ते को गंगाजल से धोकर पवित्र कर लेना चाहिए और अब इस पर केसर से श्री लिखकर अपने पर्स में चुपचाप ऐसी जगह पर रख देना चाहिए जहां किसी की भी नजर न पड़ें. इससे खूब धन आता है.
किन्नर के दिए हुए पैसे – कहा जाता है किन्नर को किया गया दान अक्षय पुण्य प्रदान करता है और इतना ही नहीं इनकी दुआएं व्यक्ति को किसी भी तरह की विपत्ति से बचा लेती है. ऐसे में अगर आपको पैसे से संबंधित परेशानी है तो आप किसी भी किन्नर से एक रुपए का सिक्का वापस ले लें और यदि किन्नर अपनी खुशी से आपको सिक्का दे देगा तो आप उसे एक हरे कपड़े में लपेट कर अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख दें इससे लाभ होता है.