अगर किसी व्यक्ति मैं है ये आदतें, तो वो कभी नहीं बनसकता धनवान

हिन्दू धर्म में कई ऐसी बाते हैं जिसको काफी ज्यादा गंभीरता से लिया जाता है और बहुत सारी बातें ऐसी भी बताई गयी हैं जो निश्चित रूप से हमारे जीवन में काफी ज्यादा महत्व रखती हैं और तो और उनसे संबन्धित कई ऐसे भी कथन हैं जो काफी हद तक सही भी होते हैं। हमारे शास्त्रों में भी बताया गया है की हर इंसान के अंदर कई ऐसी छोटी-छोटी आदतें होती है जो उसे नही करनी चाहिए क्योंकि उन आदतों की वजह से उसके पास सुख-समृद्धि या कह लीजिये लक्ष्मी का वास नही रहता जिसकी वजह से वो धनवान नहीं बन पता। आज हम आपको व्यक्ति की कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बताने जा रहे है जो ना सिर्फ हमारे बड़े बूढ़े कहते हैं बल्कि हुमरे शास्त्रो में भी साफ साफ उल्लेखित है की किसी भी व्यक्ति की इस तरह की आदतें उसे हमेशा गरीब ही बना कर रखती है।
इंसान की वो आदतें जो उसे बनाती हैं गरीब
हमारे शास्त्रों में इस बात का साफ उल्लेख किया गया है की यदि आप प्रतिदिन सॉकर उठने के बाद अपने बिस्तर को साफ नहीं करते तो ऐसा करने की वजह से आपके घर में हमेशा दरिद्रता का वास रहता है। इसलिए बताया जाता है की प्रतिदिन नियम से घर की सफाई के साथ साथ अपने बिस्तर को भी साफ करना चाहिए।
ना सिर्फ शास्त्रों में बल्कि हमारे रोजाना के जीवन में भी साफ सफाई का काफी ज्यादा महत्व होता है और तो और आपको बताते चलें की अगर आप अपने बैठने या गहर के आस पास की जगह पर अक्सर थूकते हैं तो ऐसा करने से भी दरिद्रता आती है। आपको बता दें की शास्त्रों के अनुसार बताया गया है की ऐसा करने से मां लक्ष्मी को नाराज होती हैं और आपके घर में कभी भी संपन्नता नहाई आती।
बता दें की जब भी आप खाना खा लेते है तो उसके बाद यह प्रयास करें की आपके घर में झूठे बर्तनों को ज्यादा देर तक रखा जाए, ऐसा माना हाता है की इसकी वजह से गहर में तथा भवन स्वामी पर शनि का प्रभाव पड़ता है। चूंकि माँ लक्ष्मी को साफ सफाई काफी ज्यादा पसंद है और अगर आपके घर में झूठे बर्तन या फिर गंदगी रहती है तो इससे माँ लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की कभी भी अपने घर के उत्तर पूर्व दिशा में कोई भी भारी चीज को नहीं रखना चाहिए। शास्त्रों में बताया गया है की ऐसा करने से इंसान का भाग्य उसका साथ छोड़ देता है और तकरीबन लगभग सभी मौकों पर उसे नाकामी ही मिलती है।
आपको यह भी बता दें की शास्त्रों में इस बात का साफ साफ उल्लेख किया गया है की घर में कभी भी सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। बता दें की ऐसा करना बेहद ही अशुभ होता है और ऐसा करने की वजह से आपके घर से खुशियों भी समाप्त होने लगती हैं।