राष्ट्रीय

अगर खो गई है आधार कार्ड की Enrollment स्लिप, तो ऐसे पता लगाएं अपना आधार नंबर

आधार कार्ड आज के दौर में बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो फिर इसको बनवा लीजिए, क्योंकि अब आगे चलकर यह इकलौता ऐसा डॉक्यूमेंट बनेगा जो कि अन्य सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट बनवाने और बैंक में खाता खुलवाने के लिए पहले मांगा जाएगा।  

अगर खो गई है आधार कार्ड की Enrollment स्लिप, तो ऐसे पता लगाएं अपना आधार नंबरअगर आपने आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उसका एनरोलमेंट आईडी खो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप आसानी से अपनी खोई हुई एनरोलमेंट आईडी स्लिप को पा सकते हैं। इसके लिए अगली स्लाइड में बताए जा रहे निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा।  

 

जाना होगा आधार की वेबसाइट पर
–सबसे पहले आपको यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) की वेबसाइटhttp://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid पर जाना होगा। 

–इसके बाद आपको पेज के लेफ्ट साइड पर बने ऑप्शन बॉक्स को टिक करना होगा जिसमें EID  स्लिप को ढूंढना लिखा होगा।

–फिर आपको अपनी पर्सनल डिटेल जैसे कि आधार के लिए रजिस्टर्ड नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और सिक्युरिटी कोड को देना होगा। 

— डिटेल्स सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आएगा। ओटीपी कोड आने के बाद आपको वो कोड दिए गए बॉक्स में देना होगा। इसके बाद आपका एनरोलमेंट आईडी स्लिप का नंबर एसएमएस के जरिए आपके मोबाइल में पहुंच जाएगा। 

 

Related Articles

Back to top button