अगर घर में चाहते है सुख समृद्धि तो सुबह उठते ही सबसे पहले करे ये 3 काम
ये तो सब जानते है कि हर रोज दिन की शुरुआत सूर्य उदय से ही होती है. कहते है कि अगर सुबह सुबह सूर्य देव के दर्शन किये जाएँ तो इससे पूरा दिन एकदम अच्छा बीतता है. अब यूँ तो घर में सुख और समृद्धि लाने की इच्छा हर कोई रखता है. यहाँ तक कि घर में सुख समृद्धि लाने के लिए पुराने समय से कई परम्पराएं भी चली आ रही है. हालांकि आज के समय में ऐसे बहुत से लोग है जो इन परम्पराओ में यकीन नहीं रखते है और न ही इन्हे मानते है. यही वजह है कि आज कल लोगो के घरो से सुख और समृद्धि का नाश होता जा रहा है.
गौरतलब है कि अगर आज भी इन परम्पराओ का ध्यान रखा जाएँ तो हमें इसका सकारात्मक फल जरूर मिल सकता है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि सुबह उठते ही आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. जिससे आपके घर और परिवार पर न केवल देवी लक्ष्मी बल्कि सभी देवी देवताओ की कृपा हो सके. यक़ीनन अगर आप सुबह उठते ही इन सब बातों का ध्यान रखेंगे, तो आप पर भगवान् की असीम कृपा जरूर होगी.
१. गौरतलब है कि सुबह उठते ही सबसे पहले आपको अपनी हथेली देखनी चाहिए. जी हां कई मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि सुबह सुबह हथेली में महालक्ष्मी, विष्णु जी और सरस्वती माँ का वास होता है. यानि अगर आप सुबह उठते ही यह काम करेंगे तो इससे न केवल आपका पूरा दिन अच्छा जाएगा, बल्कि आपको काफी लाभ भी होगा. बरहलाल इस काम को करने से आपको हर देवी देवता की कृपा प्राप्त हो जाएगी.
२. इसके इलावा सुबह पलंग से पैर नीचे रखने से पहले भूमि यानि जमीन को प्रणाम करना चाहिए. जी हां इसके साथ ही आपको धरती माँ से माफ़ी भी मांगनी चाहिए. वो इसलिए क्यूकि जमीन पर पैर रखना गलत होता है. वास्तव में यह एक दोष होता है. इसलिए पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अगर सुबह सुबह धरती माँ से माफ़ी मांग कर उन्हें प्रणाम किया जाएँ तो इससे हमारे सभी दोष खत्म हो सकते है.
३. गौरतलब है कि सुबह आंख खुलते ही सबसे पहले अपने इष्ट देवता का स्मरण करना चाहिए. जी हां यह काम करने के बाद ही आपको कोई अन्य कार्य करना चाहिए. इसके साथ ही सुबह उठने के बाद स्नान करके सूर्य देव को जल भी चढ़ाना चाहिए. इससे आपके घर में सुख समृद्धि का वास होता है और समाज में खूब मान सम्मान भी बढ़ता है. इसके इलावा आपको अपने घर का मंदिर भी साफ़ सुथरा रखना चाहिए. वो कहते है न कि जिस घर का मंदिर साफ सुथरा और पवित्र होता है, वहां देवी देवताओ का वास जरूर होता है. यहाँ तक कि देवी देवता उस घर पर हमेशा अपनी कृपा बनाएं रखते है और उस घर के लोगो के जीवन में खुशियां बनी रहती है. इसलिए अगर हो सके तो अपने घर के मंदिर को हमेशा साफ सुथरा ही रखे. बरहलाल अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखेंगे, तो यक़ीनन जीवन में सफलता जरूर हासिल करेंगे.