अद्धयात्म
अगर घर में है तुलसी का पौधा तो भूलकर भी न करें ये 3 काम, वरना झेलनी पड़ सकती है कंगाली

अगर आप भी रोजाना तुलसी की पूजा करते हैं तो इन तीन चीजों को लेकर बेहद सतर्क हो जाइए…कहीं आपको पछताना न पड़ जाएं ।आयुर्वेद की दृष्टि से तुलसी को औषधीय गुणों वाला एक पौधा माना जाता है। इतना ही नहीं इसके गुणों को देखते हुए इसे संजीवनी कहकर भी पुकारा जाता है। बावजूद इसके अगर आपने इन तीन बातों का ध्यान नहीं रखा तो आप जल्द ही कंगाल और तनाव से भर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। 

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तुलसी के पत्ते का सेवन अनेक प्रकार के रोगों को ठीक करने के काम आता है। अनेक ग्रंथों में भी तुलसी की महिमा का गुणगान हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं तुलसी के पौधे के पास ये रखीं ये 3 चीजें आपकी परेशानी का सबब बन सकती हैं।
माना जाता है कि जिस घर में तुलसी के पौधे के पास कपड़े सुखाए जाते हैं वहां पर सकारात्मक ऊर्जा की हानि होती है। ऐसे में तुलसी माता आपसे क्रोधित हो सकती हैं और आपके घर से नाराज होकर जा सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो आपके घर में कंगाली के साथ तनाव बढ़ सकता है।
दूसरा तर्क यह भी दिया जाता है कि अगर आप तुलसी के पौधे की साफ सफाई नहीं रखते हैं तो आपको धन की हानि हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो आपका तुलसी का पौधा सूख सकता है इसलिए हमेशा तुलसी के पौधे की साफ सफाई करते रहना चाहिए।
अपने घर की तुलसी के पास कभी भी गणेश जी को ना रखें। अगर आपने ऐसा किया तो आपको कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं। घरलमें कलह या फिर किसी तरह की कोई दुर्घटना भी हो सकती है इसीलिए कहा जाता है कि व्यक्ति को ऐसा करने से भी बचना चाहिए।