ज्ञान भंडार

अगर जियोफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले पढ़ ले यह खबर…

क्या आप जियो फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे है. तो आपके लिए यह खबर जरुरी है. प्रमुख फीचर कंपनी आईटेल मोबाइल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरिजीत तालपात्रा ने बताया की कम से कम दो मोबाइल विनिर्मिता कंपनियों का मानना है कि रिलायंस जियो का प्रस्तावित जियोफोन कुछ समय के लिए मोबाइल बाजार में हलचल पैदा कर पायेगा. न्यूज़ एजेंसी यह मानती है कि जियो फ़ोन बाजार में कुछ समय के लिए हलचल मचा पायेगा. लेकिन इसका कोई गंभीर असर नहीं पड़ेगा. 

ट्रेन में मिला बम, धमकी भरे खत में लिखा- दुजाना की मौत का चुकाना होगा बदला

अगर जियोफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले पढ़ ले यह खबर...  हाइटेक मोबाइल्स के प्रबंध निर्देशक मोहम्मद ग्यासुद्दीन ने अल्पकालिक चेतावनी दी है. अगर फ़ोन को केवल 500 रूपये में ही पेश किया जाता तो इसका अधिक असर होता. कंपनी के मुताबिक अगर आप जियोफोन को खरीदना चाहते है तो 1500 रूपये की राशि जमानती तोर पर जमा करवानी होगी. तीन साल बाद फ़ोन को लौटाने पर पूरी राशि लौटा दी जाएगी. आपको बता दे फ़ोन की बुकिंग इसी माह शुरू होनी है. तालपात्रा के मुताबिक फीचर फ़ोन की बिक्री पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला है. आईटेल ने पिछले महीने 25 लाख फ़ोन बेचे.

 

Related Articles

Back to top button