स्वास्थ्य

अगर दिखाई दे ये लक्षण, तो जरूर करवाएं जाँच हो सकता है ब्रेन ट्यूमर…

आजकल बदलती लाइफस्टाइल में इंसान अपने आप को समय नहीं दे पाता है और कई बिमारियों का शिकार हो जाता है। इससे कई बार बड़ी बीमारी होने लगती है और कई बार ऐसा भी होता है कि समय पर बीमारी का पता चल जाए तो इनका इलाज संभव हैं। आज हम आपको ब्रेन में ट्यूमर की बिमारी से जुड़े महत्वपूर्ण लक्षण बनाते जा रहे है।

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण:

अगर ट्यूमर मस्तिष्क के पिछले हिस्से या पिट्यूटरी ग्रंथि के आसपास है तो इसका सीधा असर आपकी आंखों पर पड़ता है। इसके कारण व्यक्ति को धुंधला दिखाई देना या डबल दिखाई देना शुरू हो जाता है।

जब व्यक्ति को ब्रेन ट्यूमर होता है तो उसे अक्सर दौरे आने लग जाते हैं। ट्यूमर के कारण मस्तिष्क में इरिटेशन होती है, जो न्यूरॉन्‍स को बेकाबू करती है और आपके भीतर असामान्य हलचलें होती हैं।

ब्रेन ट्यूमर के कारण व्यक्ति को चेहरे या शरीर के विभिन्न हिस्से अधिकतर सुन्न हो जाते हैं। अगर ट्यूमर ब्रेन स्टेम पर विकसित होता है। यहां मस्तिष्क रीढ़ की हड्डी से जुड़ता है और यहां पर ट्यूमर पूरे शरीर में सुन्न होने का अहसास होता है।

Related Articles

Back to top button