जीवनशैली

अगर बनना चाहते हैं पिता तो अपनाएं ये तरीके : स्टडी


images (1)दस्तक टाइम्स/एजेंसी :  अगर आप पिता बनना चाहते हैं और ऐसा करने में असमर्थ हैं तो घबराइये मत क्योंकि हमारे वैज्ञानिको ने इसका भी एक इलाज खोज निकाला है जिससे इस समस्या का समाधान हो सके।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार शोधकर्ताओं ने एक शोध में इस बात का खुलासा किया है कि जो भी व्‍यक्ति रात में बिना कपड़ों के या फिर बेहद ढीले अंडरगारमेंट पहनकर सोता है उसके पिता बनने के चांस अधिक बढ़ जाते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि जो भी ऐसा करते है तो उनके स्‍पर्म 25 प्रतिशत तक कम डैमेज हो पाते हैं और उनके पिता बनने के चांस बढ़ जाएंगे। शोध में कहा गया है कि ऐसे कपड़े पहनने से जननांगों को लगने वाली ठंडी हवा स्‍पर्म्स को सुरक्षित करने का काम करती है।

खबर के अनुसार स्‍टेनफोर्ड युनिवर्सिटी और यूएस नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ चाइल्‍ड हेल्‍थ के वैज्ञानिकों ने 501 पुरुषों पर शोध जो कि पिता बनना चाहते थे। स्‍टडी के शोध में पता लगा कि जो लोग दिन में ढीले अंडरगारमेंट पहनते हैं और रात में सोते वक्‍त कुछ नहीं पहना हैं उनके स्‍पर्म के डीएनए 25 प्रतिशत कम डैमेज हुए उनके मुकाबले जो दिन में टाइट अंडरगारमेंट पहने हुए रहते हैं।

केथरिन सप्रा द्वारा लीड की गई वैज्ञानिकों की टीम द्वारा प्राप्‍त आंकड़ों पर बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि जो पुरुष पिता बनना चाहते हैं वो अगर दिन और रात में टाइट अंडरगारमेंट पहनते हैं तो इससे उनकी सीमन की क्‍वालिटी प्रभावित होती है।

वैज्ञानिक जो कि इस शोध को बाल्टिमोर में होने वाली अमेरिकन सोसायटी ऑफ रिप्रोडक्टिव मेडिसिन में प्रस्‍तुत करने जा रहे हैं का मनना है कि गर्मी की वजह से स्‍पर्म डैमेज होते हैं।

 

Related Articles

Back to top button