व्यापार

अगर बैंक खाते में अचानक आ जाए लाखों रुपये, तो गलती से भी न करें ये काम

पाकिस्तान में एक रिक्शा वाले के खाते में 3 अरब आने का मामला सामने आया है. अपने खाते में इतनी बड़ी रकम आने से रिक्शा चालक काफी परेशान हो गया. हालांकि ऐसे मामले सिर्फ विदेशों में नहीं आते. भारत में भी ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं.
ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जहां किसी के खाते में अचानक लाखों रुपये की रकम आ जाती है. इससे जहां कुछ लोग परेशान हो जाते हैं, तो कहीं कुछ लोग इसे खर्च करने की सोचने लगते हैं. लेकिन आपको दोनों चीजों को करने से बचना चाह‍िए.

अगर बैंक खाते में अचानक आ जाए लाखों रुपये, तो गलती से भी न करें ये कामकैसे आती है अनजान रकम:
आपके खाते में अनजान रकम आने की कई वजहें हो सकती हैं. इसमें सबसे बड़ी वजह फंड ट्रांसफर करने वाले की तरफ से गलत अकाउंट नंबर डालना होता है. दूसरी तरफ, कई बार बैंक की गलती से भी पैसे एक अकाउंट से दूसरे खाते में पहुंच जाते हैं. इस वजह से कई बार अचानक ही आपके खाते में एक बड़ी रकम आ जाती है.

बड़ी रकम आए, तो क्या करें?
आपके खाते में अगर कभी अचानक बड़ी रकम आ जाती है, तो सबसे पहला काम आपको ये करना चाहिए कि इसकी जानकारी बैंक को दे दें. बैंक को साफ-साफ बता दें कि यह रकम आपकी नहीं है और ना ही इसे आपके किसी जान-पहचान वाले शख्स ने भेजा है. इससे आप चिंता मुक्त हो जाएंगे. इसके बाद ये बैंक का सिरदर्द है कि वह उस रकम को लेकर क्या कदम उठाए.

बैंक को न बताएं तो…?
मान लीजिए आपके खाते में बड़ी रकम आई. आप ने बैंक को बताने की बजाय उसे खर्च कर लिया. ऐसे में आप मुसीबत में फंस सकते हैं. दरअसल आपके खाते में जब भी लेन-देन की असामान्य घटना होती है, तो इस पर बैंक का ध्यान जरूर जाता है. ऐसे में बैंक अपने स्तर पर इसका पता कर सकता है. दूसरी तरफ, देर-सबेर बैंक को ये पता चल ही जाता है कि ये रकम आपकी नहीं है. ऐसे में आपके ल‍िए मुसीबत खड़ी हो सकती है.

बैंक‍िंग एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसे मामलों में आपके ख‍िलाफ बैंक कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है. ऐसे में आपके लिए मुसीबत काफी ज्यादा बढ़ सकती है. क्योंकि आपके खाते में आया ये पैसा आपका नहीं है. इसकी जानकारी देर-सबेर बैंक को लग ही जाती है.

इसलिए अगर आपके खाते में कभी भी या अचानक लाखों रुपये की रकम आती है, तो इसकी जानकारी तुरंत बैंक को दे दें. ताकि आपके लिए कोई मुसीबत खड़ी न हो.

Related Articles

Back to top button