अगर ब्वॉयफ्रेंड से नहीं कर रही हैं शादी तो याद रखें ये बातें
अब बस दिवाली के कुछ दिन बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा. भारतीय परंपरा के मुताबिक अरेंज्ड मैरिज को अभी भी लव मैरिज से ज्यादा सफल माना जाता है. आज भी बहुत सी प्रेम कहानियां आज भी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाती हैं.
कई प्रेमी जोड़ों के प्यार का सफर शादी के अंजाम तक नहीं जा पाता. ऐसे में अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी नहीं होने की स्थिति में लड़कियां कई बार ऐसी गलतियां कर देती हैं, जिससे उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो सकती है. अगर आपकी शादी आपके ब्वॉयफ्रेंड से नहीं हो रही हैं तो अपने होने वाले पति के साथ आपको इन बातों का खास ख्याल रखने की जरुरत है.
मंगेतर से ना शेयर करें अपना अतीत
हालांकि कहा जाता है कि शादी के रिश्ते में पति-पत्नी के बीच कुछ भी छिपा कर नहीं रखना चाहिए. लेकिन कई बार रिश्ते को बचाने के लिए अपने जीवनसाथी से कुछ बातें छुपाकर रखना भी बेहद जरूरी होता है. ये जरूरी नहीं कि आप जीवनसाथी को अपने अतीत की हर बात बताएं. खासकर अतीत में अपने प्रेम और प्रेमी की बातें आपको शेयर नहीं करनी चाहिए. अगर आप ये सोचती हैं कि सच बताने से आपका रिश्ता मजबूत हो जाएगा तो कई बार आपकी ये सोच गलत भी साबित हो सकती है. कई बार शुरुआत में ही मंगेतर को अपने अतीत के बारे में बताने से आपके रिश्ते में कड़वाहट भर सकती है.
भूलकर भी अपनी शादी में ब्वॉयफ्रेंड को ना बुलाए
कई बार लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड से अलग होने के बाद कहती हैं कि वो और उनका प्रेमी अब अच्छे दोस्त हैं. ऐसे में आप दोस्त की हैसियत से अपने एक्स लवर को अपनी शादी में भी बुला लेती हैं, लेकिन भूलकर भी ये काम नहीं करें. क्योंकि ऐसे हालात में एक दूसरे का सामना करना आप दोनों के लिए ही मुश्किल होगा और आप खुद उनकी मौजूदगी में किसी और से शादी करने में असहज महसूस करेंगी.
अपने ब्वॉयफ्रेंड की कोई भी बात मंगेतर के सामने ना करें
शादी के बाद या पहले अक्सर लड़कियां अपने होने वाले पति की तुलना अपने ब्वॉयफ्रेंड से करने लगती हैं. भूलकर भी ऐसा ना करें. ऐसा करने से आपका नया रिश्ता बनने से पहले ही टूट सकता है. इस कशमकश में न पडें। बीता हुआ वक्त वापस नहीं आता. बेहतरी इसी में है कि गड़े मुर्दे न उखाड़े जाएं, वरना अतीत का असर वर्तमान और उससे भी ज्यादा भविष्य को बर्बाद कर सकता है. वर्तमान में जिएं वर्तमान ही सच है- इस तथ्य को सीने से लगा लें.