फीचर्डराष्ट्रीय

अगर मां का दूध पीया है तो आरक्षण खत्म करके दिखाओ: लालू

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
HAJIPUR KE SUBHAI PANCHAYAT ME LALOO PRASAD SABHA KO ADDRESS KERTE2 (1)पटना: आरक्षण के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के रुख पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तीखी आलोचना करते हुए आज कहा कि आरएसएस और भाजपा आरक्षण खत्म करने का कितना भी सुनियोजित माहौल बनाए, देश के 80 फीसदी दलित और पिछड़े इनका मुंहतोड़ जवाब देंगे । यादव ने यहां माइक्रो ब्लागिंग साईट टविटर पर लिखा ‘ आरएसएस,बीजेपी आरक्षण खत्म करने का कितना भी सुनियोजित माहौल बना ले देश का 80 $फीसदी दलित, पिछडा इनका मुंहतोड़ करारा जवाब देगा’।उन्होंने ने आगे लिखा है कि इस मुद्दे पर किसकी कितनी ताकत है ,पता लग जाएगा। उन्होंने चुनौती देते हुए लिखा कि वो आरक्षण खत्म करने की बात कहते हैं। हम इसे आबादी के अनुपात में बढ़ाएंगे। अगर कोई मां का दूध पीया है तो आरक्षण खत्म करके दिखाए। किसकी कितनी ताकत है पता लग जाएगा। राजद अध्यक्ष ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी करारा प्रहार किया और कहा ‘ तथाकथित चाय बेचने वाला, हाल ही में पिछड़ा बना मोदी बतायें कि वो अपने आका मोहन भागवत के कहने से आरक्षण खत्म करेंगे की नहीं ’।

Related Articles

Back to top button