अगर ये लोग पहने काले रंग के कपड़े , तो कोई नहीं रोक सकता करोड़पति बनने से इनको
रंगों का हमारे दैनिक जीवन में काफी महत्व हैं। अगर संसार में रंग नहीं होता तो दुनिया अजीब सी लगती। इसलिए कुदरत ने रंगों के रूप में अमूल्य उपहार हमें दिया है। मानव जीवन रंगों के बिना उदास और सूना है| व्यक्ति पर उसके द्वारा प्रयोग किये जाने वाले तथा उसके आस पास के रंगों का बहुत प्रभाव पड़ता है | रंगों के इस महत्व को समझ कर ही हमारे ऋषियों ने धार्मिक अनुष्ठानों में विभिन्न रंगों के प्रयोग का समावेश किया है | कुमकुम , हल्दी , मेहँदी , गुलाल को धार्मिक कार्यों में प्रयोग किया जाता है | नव ग्रह पूजन में सूर्य और मंगल को लाल रंग से ,चन्द्र और शुक्र को श्वेत रंग से , बुध को हरे रंग से , गुरु को पीले रंग से ,शनि तथा राहू –केतु को काले रंग से प्रदर्शित किया जाता है|
ज्योतिष वास्तु एवं अंकशास्त्र की दृष्टिकोण से भी रंगों का हमारे दैनिक जीवन पर बहुत ही महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। आपने कई बार महसूस किया होगा कि कभी—कभी हमारी कोई विशेष रंग की शर्ट या कोई अन्य कपड़ा पहनने पर हमारे सारे काम बनते चले जाते हैं और हम उस शर्ट को लकी शर्ट का नाम दे देते हैं। दरअसल ये खेल रंग का होता है क्योंकि प्रत्येक रंग का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। राशि अनुसार रंगों के कपड़े पहनने से हमें अपने कार्यों में सफलता मिलने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है।शास्त्रों के मुताबिक, प्राचीन काल से ही काले रंग का बहुत महत्व है यह व्यक्ति को नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से मुक्त रखता है।
काले रंग को हर धर्म में नजर दोष का रक्षक माना गया है । इस रंग को शनि देव का सूचक माना गया है । इस रंग से दोस्ती मतलब हर बुरी चीज से आप सुरक्षित । इसके साथ ही हमारे ज्योतिष शास्त्र में कुछ राशियों के लोगो के लिए काला रंग बेहद ही शुभ माना गया है और इस रंग के कपड़े धारण करने मात्र से इनके जीवन से सभी नकारात्मकयें दूर हो जाती है… तो आइये जानते हैं कौन-कौन से राशियों के लिए काले रंग का कपड़ा शुभ होता है –
मिथुन राशि-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि वाले लोगों के लिए काला कपड़ा पहनना शुभ माना जाता हैं। मिथुन राशि का मालिक ग्रह बुध होता जिसे काला रंग अत्यंत हीं प्रिय होता हैं। साथ हीं साथ मिथुन राशि के लोग अगर काला कपड़ा पहनते हैं तो इनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव होता हैं
कन्या राशि –
इस राशि का मालिक ग्रह बुध होता हैं जिसके कारण इन्हे काला कपड़ा पहनना अत्यंत हीं शुभ माना जाता हैं। साथ हीं साथ कला कपड़ा पहनने से कन्या राशि वाले लोगों पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता हैं तथा इससे इनके नसीब भी खुल जाते हैं और ये लोग अपने कार्य में सफल होते हैं।
मकर राशि –
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि वाले लोगों के लिए काला कपड़ा पहनना शुभ माना जाता हैं तथा इसे पहनने से इनके जीवन पर सूर्य देव की असीम कृपा होती हैं और उनके प्रभाव से ये लोग अपने कैरियर के साथ प्यार में भी सफल होते हैं। अगर आप मकर राशि के जातक हैं तो आप काला कपड़ा ज़रूर पहनने इससे आपका नसीब खुल जायेगा और आपके घरों में भी सुख समृद्धि बनी रहेगी।