अगर रखते हैं सोमवार का व्रत तो जरुर करें इन नियमों का पालन
सभी जानते हैं कि हर सोमवार भोलेनाथ की पूजा की जाती है। कन्याएं इस दिन शिवजी का व्रत भी रखती हैं। कहते शिवजी जी का व्रत रखने से कन्याओं को अच्छा वर मिलता है। इनकी आराधना करने से सभी पापों का नाश होता है और आपके जीवन के हर कष्ट को शिव हर लेते है। सोमवार के दिन शिवजी की पूजा करते समय कुछ नियम होते है जिनका आपको पालन करना चाहिए वो नियम आज हम आपको बताने जा रहे है।
– सोमवार के दिन सूर्योदय से पहले ही स्नान करके, सोमवार का व्रत का प्रण ले कर मंदिर में जाकर सबसे पहले शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक करें और अभिषेक करते समय इस मंत्र का जाप करे :ऊँ महाशिवाय सोमाय नम:।
– फिर उसके बाद गाय के शुद्ध कच्चे दूध को शिवलिंग पर चढ़ाये। यह करना मनुष्य के तन-मन धन से जुड़ी हर समस्या को ख़त्म करता है।
– उसके बाद शिवलिंग पर शहद या गन्ने का रस चढ़ाये जिससे नौकरी या व्यवसाय से जुड़ी सभी समस्याओं सुलझ जाती है।
– फिर कपूर गंध पुष्प धतूरे और भस्म से शिवजी का अभिषेक करें, शिव आरती करें और अपनी हर इच्छा पूरी करने के लिए शिवजी से प्रार्थना करें।