राष्ट्रीय

अगर विधायिका की गरिमा बरकरार नहीं रखी गई तो इस्तीफा दे दूंगा: विधानसभा अध्यक्ष

97080-dinesh-oran-500रांची : सदन में दिए गए आश्वासनों का पालन नहीं करके विधायिका को कथित तौर पर कमजोर दिखाने को लेकर कार्यपालिका से नाखुश झारखंड के विधानसभाध्यक्ष दिनेश ओरांव ने शुक्रवार को धमकी दी कि अगर विधायिका की गरिमा बरकरार नहीं रखी गई तो वह इस्तीफा दे देंगे।

ओरांव ने यहां सचेतक सम्मेलन में कहा, अगर विधायिका की गरिमा और सम्मान को बरकरार नहीं रखा जाता है तो मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं त्यागपत्र दे दूंगा। वह विधायक निधि से रकम के जारी करने में देरी को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

 

Related Articles

Back to top button