अगर शाहरुख की फिल्मों का देश वाले बहिष्कार किए तो उन्हें सड़क पर घूमना पड़ेगा : योगी आदित्यनाथ
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
गोरखपुर: भाजपा के विवादास्पद सांसद योगी आदित्यनाथ ने देश में असहिष्णुता चरम पर होने संबंधी बयान के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की तुलना पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद से की, जिसकी निंदा हो रही है। पिछले दो दिनों में आदित्यनाथ भाजपा के दूसरे नेता हैं, जिन्होंने अभिनेता को उनके बयान के लिए निशाना बनाया है। शाहरुख पर हमला करते हुए आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। शाहरुख ने देश में असहिष्णुता के वातावरण पर बुद्धिजीवियों के विरोध प्रदर्शन में अपनी आवाज जोड़ी थी। अपने विवादास्पद बयान में गोरखपुर के सांसद आदित्यनाथ ने कहा कि शाहरुख को याद रखना चाहिए कि अगर देश की बड़ी आबादी उनकी फिल्मों का बहिष्कार करेगी तो उन्हें ‘सामान्य मुस्लिमों’ की तरह सड़क पर घूमना पड़ेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कल कई ट्वीट करते हुए विवाद को जन्म दिया था। उन्होंने शाहरख को राष्ट्र विरोधी के तौर पर पेश करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था कि शाहरख का तन भारत में और मन पाकिस्तान में बसता है। अपने बयान के लिए निशाने पर आने के बाद भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने अपने विवादास्पद ट्वीट को आज वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि अगर भारत में असहिष्णुता होती तो शाहरख अमिताभ बच्चन के बाद सबसे लोकप्रिय अभिनेता नहीं होते। हालांकि, उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगने से इंकार कर दिया। भाजपा नेताओं का शाहरख पर हमला भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा हाल के हतों में पार्टी कार्यकर्ताओं को संवेदनशील टिप्पणी करने से बचने को कहे जाने के बावजूद आया है।