अगर सांप काटे तो तुरंत करें ये तीन उपाय, बच जायेगी जिंदगी
यह बात तो शायद आप भी मानते होंगे कि भारत सांपों के लिए भी बहुत जाना जाता है। यहाँ भारत के लगभग हर क्षेत्र में सांप देखने को मिलते है। सांप बहुत खतरनाक होते है और इनके काटने से जान तक भी चली जा सकती है।
आज हम ऐसी ही कुछ बातें करने वाले है कि अगर किसी शख्स को सांप काट देता है तो उनका तुरंत इलाज कैसे किया जा सकता है क्योंकि सांप के काटने पर तुरंत इलाज किया जाना बहुत जरूरी है।
आपको बता दें कि शहरी क्षेत्रों में सांप इतने जहरीले नहीं पाए जाते है लेकिन गाँव जैसे जहाँ खेती बाड़ी की जाती है वहाँ के सांप काफी जहरीले होते है और उनके काटने से जान भी चली जाती है।
कहा जाता है कि भारत में लगभग 550 प्रकार की प्रजातियां पायी जाती है जिसमें कुछ जहरीले होते है तो कुछ बिना जहरीले। अगर हम सांप के काटने के बारे में बताए तो सबसे अच्छा तरीका तो यही है कि हम रोए नहीं और घबराएं तो बिलकुल ही नहीं क्योंकि घबराने दिल का दौरा पड़ जाता है और मौत हो जाती है।
अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ नीचे दिए वीडियो पर नजर डालिये:-
https://www.youtube.com/watch?v=286AWXGGr6I