
भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के बारे में आप कितना जानते हैं? अगर आपको सेना और अन्य सुरक्षा बलों के बारे में अच्छी जानकारी है तो फिर आप आसानी से 10 हजार रुपये जीत सकते हैं। केंद्र सरकार ने अपनी एक वेबसाइट पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को शुरू किया है।
ऐसे जीत सकते हैं 10 हजार रुपये
आपको केवल 100 सेकंड में 10 सवालों के जवाब देने हैं। अगर आप इन सवालों के सही जवाब देते हैं, तो फिर आसानी से पहले पुरस्कार के तौर पर 10 हजार रुपये जीत सकते हैं। यह प्रतियोगिता 20 फरवरी से शुरू हुई है और 26 फरवरी तक रात 12 बजे तक चलेगी।
यहां पर बनाना होगा अपना खाता
केंद्र सरकार की वेबसाइट www.mygov.in के सब सेक्शन quiz.mygov.in पर जाकर के आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। फिलहाल इस वेबसाइट पर दो प्रतियोगिताएं चल रही हैं। दूसरे वाली प्रतियोगिता में आपके स्वास्थ्य संबंधी ज्ञान की परख होगी।
तुरंत जान सकेंगे स्कोर
आप प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद अपना स्कोर तुरंत जान सकेंगे। इसके साथ ही स्कोर कार्ड के सर्टिफिकेट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। दूसरे स्थान पर रहने वाले को 7500 रुपये और इनाम 2000 रुपये होगा।
100 सेकंड में देने होंगे जवाब
आपको 100 सेकंड में हर हाल में जवाब देने होंगे। अगर आप 100 सेकंड में सभी सवालों के जवाब नहीं दे पाएंगे तो फिर वापस आ जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको अपना नाम, ई-मेल और मोबाइल नंबर देना जरूरी है। इनाम उसे दिया जाएगा, जिसने कम से कम समय में जवाब दिए।
बैंक में पहुंचेगी रकम
प्रतियोगिता के बाद संभावित विजेताओं से उनके बैंक खाते की जानकारी मांगी जाएगी। अगर आप जीत जाते हैं तो आपके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।
इन पर पूछे जाएंगे सवाल
क्विज में नौसेना, थल सेना और वायु सेना के अलावा अर्धसैनिक बलों के बारे में पूछा जाएगा। इस क्विज के जरिए आपके सामान्य ज्ञान की परख होगी। ऐसे में हमारी सलाह है कि अगर आपको सही तरीके से सेना और अर्धसैनिक बलों के बारे में पता हो, तभी हिस्सा लें। क्योंकि गलत जवाब से आपको ईनाम की राशि मिलने का चांस चला जाएगा।