अगर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ‘मेड इन चाइना’ है तो राहुल भी इतालवी हैं : नीतिन पटेल
नई दिल्ली : राहुल गांधी के स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर दिए गए बयान से गुजरात में राजनीति गरमा गई है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने राहुल के बयान पर पलटवार किया है।
विजय रुपाणी ने ट्वीट कर कहा कि जो लोग सरदार पटेल को मिल रहे सम्मान से नाखुश हैं, वो ऐसे बयान दे रहे हैं। वहीं नीतिन पटेल ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा कि अगर थोड़ी मात्रा में चीन से आयातित सामग्री के इस्तेमाल के चलते लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की इस प्रतिमा को चीन निर्मित बताया जा सकता है तो उनके शरीर में इतालवी रक्त की मात्रा होने के कारण क्या उन्हें भी इटली का कहा जाना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कभी भी सरदार पटेल को सम्मान नहीं देने वाले गांधी-नहेरू परिवार के राहुल का यह बयान उनकी कम जानकारी और निम्न स्तर की राजनीति का परिचायक है। गौरतलब है कि राहुल ने कथित तौर पर कहा था कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बन रही है पर इस पर भी देश में इस्तेमाल होने वाली कई अन्य वस्तुओं की तरह मेड इन चाइना लिखा होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका लोकार्पण आगामी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर करने वाले हैं।