अगर हो गए हैं दो मुंहे बाल तो न हो परेशान
महिलाएं अपने बालों को लेकर बहुत चितिंत होती है हर महिला के साथ यही परेशानी आती है अधिकतर बालों में आने वाली परेशानी उनका दो मुंहा हो जाना होती है। दो मुंहा बाल होने से नुकसान इस चीज का होता है कि इससे बाल बढ़ना बंद हो जाते है और अगर आपके भी बाल दो मुंहा हो गए हैं तो घबराने की जरूरत नही है बस कुछ ये तरीका अपनाएं-
जब बाल दो मुंहा हों तो शहद और दही को मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को बालों के किनारों पर लगाएं। और 1 घण्टे बाद बाल को गुनगुने पानी से धो लें।
आप अपने बालों को दो मुहे से छुटकारा दिलाने के लिए हल्के गीले बाल करके एक अंड़ा और 1 चम्मच बादाम का तेल मिलाकर लगा लें और आधे घंटे बाद धो लें।
आप इसके अलावा नारियल का तेल या फिर आॅलिव आॅयल को भी हल्का गरम करके बालों की जड़ो पर लगाते हुए सभी दूर लगाएं इससे रूसी के साथ दो मुहे से भी छुटकारा मिल जाएगा।