उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली तो ठंड फिर से लौट आई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन और बारिश की चेतावनी जारी की है।![अगले तीन दिन और बिगड़ेगा मौसम, बारिश के साथ ओलावृष्टि से बढ़ेगी ठंड](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/grandine-0107016.gif)
![अगले तीन दिन और बिगड़ेगा मौसम, बारिश के साथ ओलावृष्टि से बढ़ेगी ठंड](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/grandine-0107016.gif)
राजधानी देहरादून के कुछ क्षेत्रों समेत आसपास के इलाकों में शनिवार शाम शाम से ही बारिश शुरू हो गई। इसके बाद से ही पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
वहीं रविवार सुबह भी पर्वतीय इलाकों समेत मैदान में भी बारिश हुई। बारिश से मौसम और भी सुहावना हो गया। वहीं मौसम विभाग की मानें तो अभी 10 अप्रैल तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश और ओले गिरने का अनुमान है।
शनिवार दोपहर बाद आसमान में बादल छाने लगे। शाम करीब पांच बजे आसमान काले बादलों से घिर गया। इस दौरान गर्जन के साथ हल्की आंधी भी चली। करीब छह बजे पटेलनगर, कारगी, आईएसबीटी और जीएमएस रोड समेत आसपास के क्षेत्रों में बौछारें पड़ीं। कुछ देर तक हुई झमाझम बारिश से इन क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, शहर के अन्य इलाकों में भी अलग-अलग समय पर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। राजधानी देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में तेज सतही हवाओं के साथ बारिश और गर्जन का अनुमान है। जबकि, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम इसी तरह बना रहेगा।
चमोली जिले में लगातार दूसरे दिन भी बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। शनिवार को सुबह चटख धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। देर शाम तक बर्फबारी होती रही, जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। काश्तकारों का कहना है कि अब यदि ओलावृष्टि हुई तो यह गेहूं की फसल के लिए नुकसानदायक हो सकता है। पोखरी, घाट, नंदप्रयाग, पीपलकोटी और जोशीमठ क्षेत्रों में भी देर शाम तक बारिश होती रही।
चमोली जिले में लगातार दूसरे दिन भी बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। शनिवार को सुबह चटख धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। देर शाम तक बर्फबारी होती रही, जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। काश्तकारों का कहना है कि अब यदि ओलावृष्टि हुई तो यह गेहूं की फसल के लिए नुकसानदायक हो सकता है। पोखरी, घाट, नंदप्रयाग, पीपलकोटी और जोशीमठ क्षेत्रों में भी देर शाम तक बारिश होती रही।