उत्तर प्रदेशलखनऊ

अगले बजट सत्र में वित्तविहीन शिक्षकों के लिए उचित मानदेय की होगी व्यवस्था: अखिलेश

akhilesलखनऊ. यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को एलान किया कि अगले बजट सत्र में प्रदेश के सवा दो लाख वित्तविहीन शिक्षकों के लिए उचित मानदेय की व्यवस्था होगी। सभी शिक्षकों का भुगतान चेक के जरिए होगा। आज वित्तविहीन शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनने के बाद सीएम ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वित्तविहीन शिक्षकों के भुगतान में सरकार प्रबंधतंत्र की जिम्मेदारी तय करेगी। बता दें, सीएम ने अपने घोषणापत्र में इसका जिक्र किया था।
बता दें, शुक्रवार को वित्त विहीन शिक्षक संघ के 50 हजार से ज्यादा शिक्षक विधानसभा का घेराव करने वाले थे। इस दौरान काफी हंगामा हुआ था। पुलिस ने कानून व्यवस्था को देखते हुए चारबाग से कई हजार शिक्षकों को हिरासत में लिया था, ताकि उनके आंदोलन को नाकाम किया जा सके। शिक्षक संघ के प्रेसिडेंट और एमएलसी उमेश द्विवेदी, वाइस प्रेसिडेंट और सपा के एमएलसी संजय मिश्रा भी हिरासत में लिए गए थे।
जब बीपीएड अभ्यर्थियों ने किया हंगामा
इसके पहले मंगलवार को बीपीएड डिग्री धारकों ने विधानसभा का घेराव किया था। इस दौरान आठ हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने राजधानी में जमकर तांडव मचाया। घटना में पुलिस के आधा दर्जन से ज्यादा वाहन फूंक दिए गए थे। बवाल में कई पुलिस अधिकारी घायल भी हुए थे।

Related Articles

Back to top button