टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीयव्यापार

अगले महीने 11 दिन बैंकों में बंद रहेगा कामकाज

नई दिल्ली : अक्टूबर में काफी दिन बैंक बंद रहेंगे। दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार पडऩे की वजह से अक्टूबर में करीब 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा इसलिए जितना जल्दी हो सके पैसे से जुड़े सारे कामकाज निपटा लें। इसके अलावा त्योहारों पर खर्च के लिए भी पहले से पैसा तैयार रखें। अगले महीने छुट्टी की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 6, 7 और 8 अक्टूबर को लगातार तीन दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा। 6 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी होगी, 7 अक्टूबर को नवमी जबकि 8 अक्टूबर को दशहरे की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
इसके बाद 12 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेगा। 13 अक्टूबर को बैंकों में रविवार का अवकाश होगा। अगला रविवार का अवकाश 20 अक्टूबर को पड़ रहा है। महीने के आखिर में भी लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से 26 अक्टूबर को बैंक में कामकाज बंद रहेगा। इस साल दिवाली भी रविवार को है। 27 अक्टूबर रविवार और दिवाली होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 29 अक्टूबर को भइया दूज के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button