स्पोर्ट्स

अगले माह के आखिर तक कोर्ट में वापसी करेगी साइना

saina-nehwal_578b3363b89bbहैदराबाद :घुटने के दर्द से धीरे धीरे उबर रही भारत की शीर्ष बैडमिटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की अगले माह के अंत तक कोर्ट में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि साइना को अगस्त में घुटने में चोट लगी थी और यह रियो ओलंपिक के दौरान बढ़ गई थी. इसके बाद उन्होंने पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञ हीथ मैथ्यूज की देखरेख में छह सप्ताह का रिहैबिलिटेशन किया.

इसमें कोर्ट पर अभ्यास से पहले उन्हें 5 -6 सप्ताह और लगेंगे. इस बारे में साइना ने बताया कि मेरी वापसी अक्टूबर के अंत से पहले नहीं हो सकेगी. इसलिए तब तक मैं कुछ टूर्नामेंटों में नहीं खेल पाऊंगी. इससे मेरी रैंकिग में और गिरावट आएगी.

अगले टूर्नामेंट कब खेले जाने के बारे में पूछने पर साइना ने कहा कि ऑपरेशन के बाद मेरे दायें घुटने की चोट तेजी से ठीक हो रही है. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो नवंबर में होने वाले टूर्नामेंट में खेलूंगी.

Related Articles

Back to top button