लखनऊ

अगले माह मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे उर्दू अनुवाद

gheलखनऊ, (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश उर्दू अनुवादक राज्य कर्मचारी संघ की बैठक में महामंत्री नुजरत हुसैन ने प्रदेश सरकार द्वारा वेतन विसंगति दूर न करने पर अगले महीने मुख्यमंत्री आवास घेरने की चेतावनी दी है। उधर संघ के अध्यक्ष शफीकुर्रहमान का कहना है कि यह बैठक उनकी अनुमति के बगैर की गयी है। इस बारे में महामंत्री को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा। ज
वाहर भवन में आयोजित बैठक में नुजरत हुसैन ने कहा कि सरकार लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों को 2800, 4200, 4600, 4800 व 5400 वेतनमान दे रही है, जबकि उर्दू अनुवादकों को 2800व 4200 वेतनमान मिल रहा है। यह नाइंसाफी है। इस बारे में मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव कार्मिक से वार्ता हुई थी। उन्होंने विसंगित दूर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक इस दिशा में कार्य नहीं हुआ। श्री हुसैन ने कहा कि अगर सरकार एक माह के भीतर मांगे नहीं मानती है तो मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा। बैठक में साजिद खां, मोहम्मद यासीन, खालिद एहतिशाम, तनवीर कुरैशी, जावेद, शरीफुज्जमा व वकार अहमद आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button