राष्ट्रीय

अगले सत्र से शुरू होंगे योग विभाग के 6 केंद्रीय विश्वविद्यालय: स्मृति ईरानी

The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani addressing at the launch of the ‘Vidyanjali’ (School Volunteer Programme), organised by the Department of School and Literacy, Ministry of Human Resource Development, in New Delhi on June 16, 2016.
The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani addressing at the launch of the ‘Vidyanjali’ (School Volunteer Programme), organised by the Department of School and Literacy, Ministry of Human Resource Development, in New Delhi on June 16, 2016.

नयी दिल्ली: छह केंद्रीय विश्वविद्यालय अगले शैक्षिक सत्र से नया या नये सिरे से संवारा गया योग विभाग शुरू करेंगे और एक साल के भीतर इनकी संख्या 20 हो जाएगी।

 

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने योग पर राष्ट्रीय सेमिनार में इसकी घोषणा की, जहां उन्होंने तकनीकी संस्थानों के प्रमुखों से योग के फायदों पर अनुभवसिद्ध सबूत प्रदान करने में मदद का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘2016-17 में नये या नये सिरे से संवारे गए योग विभाग शुरू करने का फैसला किया गया है।’ साथ ही कहा कि एक साल में इनकी संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी।

उत्तराखंड में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन में विश्वभारती, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, इंफाल में मणिपुर विश्वविद्यालय और राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में ये विभाग अगले सत्र से शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button