टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

अगस्ता घूसकांड: स्वामी ने कहा- आरोप कल्पना नहीं, तथ्यों पर आधारित

एजेंसी/ swami-in-agustaराज्यसभा में अगस्टा-वेस्टलैंड पर हंगामे के साथ शुरू हुई बहस. कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए उसकी नीयत पर सवाल उठाया. वहीं स्वामी ने कहा कि मामले का बदले की भावना से कोई लेना-देना नहीं है.

कांग्रेस ने कहा कि सरकार खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. वहीं लोकसभा में बीजेपी के किरीट सोमैया ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने लोकसभा में एमजीएफ कंपनी को फायदा पहुंचाने का मुद्दा उठाया. सोमैया ने मामले में राहुल से सफाई मांगी.

आरोप तथ्यों पर आधारित
राज्यसभा में बोलते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मामले का बदले की भावना से कोई लेना-देना नहीं है. आरोप तथ्यों पर आधारित हैं. इसमें किसने नियमों में छूट दी? यूपीए ने अगस्ता के लिए नियम बदले. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर की उड़ान कम थी. वह 4500 फीट से ऊंचा नहीं उड़ सकता था. उड़ान किसने कम की?. 2006 में उड़ान की ऊंचाई कम की गई. एनडीए ने हेलीकॉप्टर खरीद की प्रक्रिया शुरू की थी. एनडीए के लोगों ने उड़ान कम नहीं की.

राहुल ने सोमैया के आरोपों पर कहा , हां, मेरे पास वो दुकानें हैं, जिनका जिक्र चुनावी हलफनामे में किया है. इसमें क्या गलत है.

‘सोनिया पर सवाल उठाना गलत’
कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने शायरी बोलकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा-

शाखों से टूट जाएं, वो पत्ते नहीं हैं हम,

आंधियों से कह दो अपनी औकात में रहें

सिंघवी ने कहा ‘वे उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, जो इसमें शामिल नहीं हैं.’ उन्होंने कहा कि मैं नहीं कह रहा हूं कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन जिन नामों पर सवाल उठाए जा रहे हैं, वो स्वीकार्य नहीं हैं. इटली के जिस न्यायाधीश ने इसमें फैसला लिखा था उसने कहा कि हमारे पास सोनिया गांधी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.

वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की जानी चाहिए.

 

Related Articles

Back to top button