फीचर्डराष्ट्रीय

अगस्ता घोटाला: अदालत ने फिर बढ़ाई गौतम खेतान की ईडी हिरासत

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी गौतम खेतान की ईडी हिरासत को छह दिन तक बढ़ा दिया है। गौतम को ईडी ने काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। बता दें कि इस से पहले भी अदालत ने सोमवार को खेतान की हिरासत 5 दिन बढ़ा दी थी। पटियाला हाउस अदालत के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष सोमवार को गौतम खेतान को दो दिन के रिमांड के बाद पेश करते हुए ईडी ने सात दिन रिमांड बढ़ाने आग्रह किया था। 
एजेंसी ने कहा कि खेतान पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनके खाते में 11 करोड़ से ज्यादा यूरो व डॉलर आए थे, लेकिन वह यह नहीं बता रहे हैं कि यह कहां से और कैसे आए। उनके हाथ का लिखा एक कागज भी है, जिसे पहचानने से वह अब इंकार कर रहे हैं। एजेंसी ने खेतान पर आरोप लगाया कि उसने अवैध तरीके से कई विदेशी खाते खोल रखे हैं और उनमें काला धन है। इसके अलावा आरोपी की विदेश में अघोषित संपत्ति है।
दूसरी ओर खेतान के वकील पीके दुबे ने एजेंसी की दलीलों का विरोध करते हुए कहा कि उनके मुवक्किल पर अगस्ता वेस्टलैंड चौपर डील मामले में किसी का नाम लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। आरोपी का रिमांड केवल बरामदगी और साक्ष्यों के लिए दी जा सकती है। इस मामले में एजेंसी के पास दस्तावेज भी हैं। अब ऐसे हालात में आरोपी का रिमांड नहीं बढ़ाया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button