अगस्ता डील खुलासे पर संसद में हंगामा, दोनों सदन 12 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से जारी गतिरोध गुरुवार को भी बरकरार रहा. नोटबंदी पर विपक्ष के हंगामे से शुरू हुआ बवाल अब अगस्ता वेस्टलैंड डील और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर जा अटका है. संसद में अगस्ता डील से जुड़ी क्रिश्चियन मिशेल की डायरी का मुद्दा संसद में उठा. हंगामे के चलते लोकसभा को 12 बजे तक स्थगित हो गई है. विपक्ष की 16 पार्टियों के सांसदों ने राष्ट्रपति से शुक्रवार को मिलने का समय मांगा है. विपक्ष का कहना है कि सत्ता पक्ष सदन नहीं चलने दे रहा है जबकि विपक्ष सदन में बहस करवाना चाहता है. विपक्षी सांसद संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च कर के राष्ट्रपति के पास अपनी बात रखना चाहते हैं. कुछ दिन पहले राष्ट्रपति ने संसद ना चलने के लिए चिंता व्यक्त की थी. वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने हंगामे के बीच कहा कि वह किसानों के मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बहस के लिए तैयार नहीं है, ना सदन चलने देना चाहती है.
इससे पहले संसद पहुंचे केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मेल टुडे का फ्रंट पेज दिखाते हुए कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड के मुद्दे को लेकर हुए खुलासे पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि क्रिश्चियन मिशेल की डायरी का मुद्दा सदन में उठाया जाना चाहिए. बताया जा रहा है कि शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, अनंत कुमार और मनोहर पर्रिकर ने शिरकत की.