व्यापार

अग्रणी सॉफ्टवेयर सर्विस फर्म टीसीएस के सीईओ के वेतन में दोगुना इजाफा

नई दिल्ली : सॉफ्टवेयर सर्विस फर्म टीसीएस ने अपने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का सैलरी पैकेज बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2018 में टीसीएस राजेश गोपीनाथन को वित्तीय वर्ष 2017 से दोगुना सैलरी पैकेज देगी। गोपीनाथन को यह सैलरी हाइक पिछले साल फरवरी में कंपनी का सबसे बड़ा पद संभालने के बाद मिली है। गोपीनाथन को जब टीसीएस का सीईओ बनाया गया था तब उन्हें 6.2 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिला था। अब कंपनी की तरफ से उनका पैकेज बढ़ाकर 12 करोड़ कर दिया गया है। फरवरी में सीईओ का पद संभालने से पहले गोपीनाथन टीसीएस के सीएफओ थे। गोपीनाथन की सैलरी में 1.02 करोड़ रुपये काम्पन्सेशन के मद में, 60 लाख रुपये अनुलाभ, 10 करोड़ का कमीशन और 86.8 लाख अन्य मदों में दिए गए हैं। गोपीनाथन टीसीएस के साथ साल 2001 से काम कर रहे हैं। फरवरी 2013 में उन्हें सीएफओ के पद पर नियुक्ति दी गई। उन्होंने टाटा इंडस्ट्रीज के सथ भी काम किया है। टीसीएस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एन जी सुब्रमण्यम को पिछले साल 6.15 करोड़ रुपये मिले थे, इस बार उन्हें 9 करोड़ रुपये मिले।

Related Articles

Back to top button