अन्तर्राष्ट्रीय

अचानक डूबने लगीं कारें- अमरीका

160208013440_us_car_sink_624x351_bbcदस्तक टाइम्स एजेन्सी/अमरीका के विस्कॉनसिन प्रांत में चल रहे सलाना विंटर फेस्ट के दौरान एक अजीब घटना हुई.

दरअसल फेस्टिवल के दौरान हर साल वहां की जमी हुई झील को कार पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है. लेकिन इस साल उस झील की बर्फ पिघल गई.

फेस्ट के दौरान बर्फ के अप्रत्याशित तरीके से पिघलने से वहां खड़ी कई कारें पानी में डूबने लगीं.

हालांकि इसमें किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई ख़बर नहीं है. इस घटना से कार मालिकों में काफी गुस्सा है.

Related Articles

Back to top button