ज्ञान भंडार

अचानक वॉट्सऐप ने काम करना किया बंद, दुनियाभर के यूजर्स हुए बेहद परेशान

नई दिल्ली। मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप शुक्रवार दोपहर करीब एक घंटे तक डाउन रहा. इस दौरान वॉट्सऐप यूजर्स न तो किसी को मैसेज भेज पा रहे थे और न ही कहीं मैसेज रिसीव कर पा रहे थे. दुनियाभर के वॉट्सऐप यूजर्स इसे लेकर परेशान रहे. हालांकि बाद में वॉट्सऐप ने वापस काम करना शुरू कर दिया. फिलहाल वॉट्सऐप ने इस प्रॉब्लम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

अचानक वॉट्सऐप ने काम करना किया बंद, दुनियाभर के यूजर्स हुए बेहद परेशान

इससे पहले यूजर्स ने वॉट्सऐप के प्रॉब्लम को देखते ही तुरंत इसे अपने दोस्तों से कंफर्म किया. डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, यूरोप के वॉट्सऐप यूजर्स को इस तरह की समस्या हो रही थी लेकिन थोड़ी देर बाद पता लगा कि इस प्रॉब्लम से दुनियाभर के वॉट्सऐप यूजर्स जूझ रहे हैं.

भारत, सिंगापुर, वियतनाम और इराक के लोगों ने कहा कि वे वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. लोगों ने कुछ देर तक अपने फोन के मैसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल किया तो वहीं कुछ लोग फेसबुक मैसेंजर का प्रयोग कर रहे थे. उधर, वॉट्सऐप यूज करने में परेशानी होने पर लोगों ने ट्विटर पर जमकर ट्वीट किया. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने लिखा कि वॉट्सऐप के साथ क्या हो रहा है? 

Anurag Thakur 

@ianuragthakur

 

What’s up with @WhatsApp ? #WhatsAppDown #India

 
Quincy Brink @QuincyBrink
 

Me waiting for Whatsapp to get back online…🙈🙈🙈#WhatsApp #whatsappdown #Patience

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब वॉट्सऐप डाउन हुआ है. इससे पहले मई महीने में दुनिया के कई हिस्सों में (मलेशिया, स्पेन, जर्मनी और यूरोप के कुछ देश) वॉट्सऐप कुछ घंटों के लिए डाउन हो गया था. वॉट्सऐप के दुनिया भर में 1.3 अरब मासिक सक्रिय यूजर्स हैं और भारत में यह आंकड़ा 20 करोड़ से अधिक का है.

Related Articles

Back to top button