लखनऊ
अच्छी खबर,पुलिसकर्मियों को मेलिगी10 दिनों की पर 1 दिन छुट्टी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/good-news-684x420.jpg)
लखनऊ : काम के दबाव से राहत देने के लिए यूपी सरकार ने पुलिसकर्मियों को 10 दिनों की ड्यूटी के बाद एक दिन की छुट्टी देने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि इस नियम के बाद पुलिसकर्मियों को खासी राहत मिलेगी।
बता दें कि वर्तमान में यूपी पुलिसकर्मियों को कोई साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलता है। सरकार का माना है कि रोजाना लम्बी और अनियमित अवधि की ड्यूटी करने का दुष्प्रभाव पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और व्यवहार पर पड़ता है। ऐसे में उन्हें अवकाश मिलने में काम की गुणवत्ता में सुधार होगा।