अजब-गजबटॉप न्यूज़फीचर्डमनोरंजन
अच्छी खासी कमाई कर चुकी बाहुबली 2, जानिये उसके एक्टर्स की कमाई….
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/c_590d6ae3cd360.jpg)
बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म बनी है हाल ही में रिलीज़ हुई ‘बाहुबली 2’ जो हर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ती ही जा रही है। ये भारतीय सिनेमा की एक यादगार फिल्म में से एक बन गयी है। अब जब लोगों से ये पसंद ही इतनी की जा रही है तो इसकी कमाई तो बढ़नी ही है। और फिल्म जब इतनी कमाई कर चुकी है और इस फिल्म में काम करने वाले एक्टर्स की कमाई भी अच्छी खासी होगी।
ये भी पढ़ें: हॉलीवुड फिल्मों की कुछ मजेदार बाते जो नहीं जानते होंगे आप
जी हाँ, ये तो आप जानते ही हैं कि फिल्म ने अच्छा खासा कमा लिया है और इसी पर हम आज आपको बताने जा रहे हैं इस फिल्म के एक्टर्स की फीस जिनके बेहतरीन अभिनय से ये रिकॉर्ड रिकॉर्ड तोड़ रही है। आइये बता दे उनकी लिस्ट।
* प्रभास – 25 करोड़
* राणा डग्गुबती – 15 करोड़
* अनुष्का शेट्टी – 5 करोड़
* तमन्ना भाटिया – 5 करोड़
* राम्या कृष्णन – 2.5 करोड़
* सत्यराज – 2 करोड़
* एसएस राजामौली – 28 करोड़