जीवनशैली
अजनबी के संग सेक्स करके पछता रही हूं
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/Working-Women-Top-Excuses-List-For-Use-to-Avoid-Sex-pic4.jpg)
![Working Women Top Excuses List For Use to Avoid Sex pic4](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/Working-Women-Top-Excuses-List-For-Use-to-Avoid-Sex-pic4-300x200.jpg)
अनामिका का कहना है कि मैंने कुछ समय पहले एक लड़के के साथ टैक्सी शेयर की। इसके बाद हम दोनों दोस्त बन गए और हमने सेक्स को खूब एंज्वॉय किया। लेकिन अब ऐसा करके मुझे पछतावा हो रहा है। हालांकि अनामिका अपने ब्वॉयफ्रेंड से बहुत प्यार करती है और उसे धोखा नहीं देना चाहती।
अनामिका कहती है कि मुझे पता है अगर मैंने अपने ब्वॉयफ्रेंड को सच्चाई बताई तो हमारे रिश्ते का अंत हो सकता है।अनामिका की समस्या का समाधान बताते हुए सेक्स एक्सपर्ट कहती हैं कि अगर आप सचमुच अपने ब्वॉयफ्रेंड से प्यार करती हैं तो आपको अपनी गलती से सबक लेना चाहिए कि आपने क्या किया।आपको फिलहाल इस मुद्दे पर कोई बात ना करते हुए अपने रिलेशनशिप में फिर से जान डालनी चाहिए। आप कोशिश करें कि सबकुछ पहले ही तरह आपका अपने ब्वॉयफ्रेंड से रिश्ता बनें।