अजब-गजब

अजब गजब: ये शख्स सुअरों को कराता है तैराकी, कारण चौंका देगा

साल 2012 से सुअरों का पालन करने वाले हुआंग डेमिन अपने सुअरों को फिटनेस रूटीन के चलते तैरना सिखा रहे हैं। उनका मानना है कि स्विमिंग करने से सुअरों के इम्यून सिस्टम में सुधार होता है और इस तहर का व्यायाम उनके मांस को और अधिक स्वादिष्ट बनाता है। 
s_1484114666
 

हुआंग ने अपने सुअरों के लिए एक 10 फुट का डाइविंग बोर्ड भी बनाया है ताकि उनके सुअर आराम से डाइविंग भी कर सकें और उनका रूटीन और अधिक बेहतर हो सके। 

हुआंग हर रोज अपने सुअरों को इस प्लेटफॉर्म पर लाते हैं और हर एक को डाइव सीखने के लिए तालाब में धकेल देते हैं। 
 

इसके बाद कुछ देर तक सुअर पानी में छटपटाते हैं और फिर अपने आप को बचाने की कोशिश करते हैं। बाद में हुआंग उनको वापिस घर में ले आते हैं। 

हुआंग का कहना है कि इस तरह की एक्सरसाइज उनके और उनके सुअरों के लिए काफी लाभदायक है। उनके एक्टिव रहने के कारण शरीर पर ज्यादा फैट नहीं जमता और उनका मांस बहुत स्वादिष्ट होता है। इनके मांस की कीमत तीन गुना अधिक लगाकर बेची जाती है।
 
 

Related Articles

Back to top button