अजमेर : राजस्थान में अजमेर जिले के राजगढ़ में आस्था और श्रद्धा के अटूट केन्द्र मसाणिया भैरव धाम पर बाबा का मेला चार अक्टूबर को भरेगा। इस दिन छठ का मेला भरेगा। छठ के मेले से पहले धाम पर शारदीय नवरात्रा मेला महोत्सव की शुरूआत 29 सितम्बर से होगी। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज स्वयं मेले की तैयारियों को अन्तिम रूप देने में जुटे हैं। धाम पर स्थित मनोकामना स्तम्भ श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। मेले में लाखों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
उपखंड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी तथा वृताधिकारी बृजमोहन असवाल ने भी छठ के मेले में भीड़ को व्यवस्थित रखने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये तैयारी शुरु कर दी है। गौरतलब है कि मसाणिया भैरव धाम की मान्यता एवं ख्याति दिनप्रतिदिन बढ़ रही है और पूरे साल श्रदालुओं का आना बना रहता है।