

धरमपाल नटखट का कहना है कि वो राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा था, जहां माकन ने उसे गाली दी। धरमपाल ने बताया कि उसने राहुल गांधी को मिलकर उन्हें बताया कि पिछले दिनों उसके बेटे की मृत्यु हो गई और कोई उसके घर नहीं पहुंचा।
इस पर राहुल गांधी ने अजय माकन से धरमपाल के घर जाने को कहा। धरमपाल का दावा है कि इसके बाद ही अजय माकन ने उसे अपशब्द और गालियां देनी शुरु कर दीं।