उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

अजय राय के बचाव में उतरे मुरली मनोहर जोशी

jkवाराणसी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप झेल रहे अजय राय के बचाव में उतर आए हैं। पार्टी की राय से अलग उन्होंने इसे मामूली मुद्दा करार दिया है। राय के खिलाफ सिगरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। ज्ञात हो कि सोमवार के चुनाव के आखिरी चरण में उप्र की 18 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है जिनमें वाराणसी में भी मत डाले जा रहे हैं। अजय राय ने सोमवार को जब अपना वोट डाला तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे को अपने कुर्ते पर लगा रखा था। जोशी ने इस पूरे मुद्दे को छोटी बात करार देते हुए कहा ‘‘यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। हर कोई अपने हाथ के साथ बूथ पर जाता है। क्या उन्हें हाथ काट लेना चाहिए।’’जोशी पिछली बार वाराणसी से ही सांसद बने थे लेकिन इस बार मोदी के कारण उन्हें अपनी सीट बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा था। चुनाव आचार संहित के उल्लंघन के मुद्दे पर अजय राय ने अपना बचाव करते हुए बिना मोदी का नाम लिए कहा कि उन्होंने दूसरों की तरह अपने चुनाव चिन्ह को सार्वजनिक तौर पर दिखाया नहीं है। उल्लेखनीयहैकिइससेपहलेनरेंद्रमोदीनेवडोदरामें 3० अप्रैल कोचुनाव केदिनबूथ के करीब बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल को दिखायाथाजिसेलेकरउनकेखिलाफएफआईआरदर्जकीगईहै।

Related Articles

Back to top button