राजनीति

अजय विश्नोई ने मेनका गांधी के लिए कहे अभद्र शब्द, पार्टी ने बताया अनुचित

जबलपुर। मध्य प्रदेश के पाटन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी को लेकर अभद्र शब्द कहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेनका गांधी ने पशु चिकित्सक डॉ.विकास शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे जबलपुर वेटरनरी कॉलेज घटिया सिद्ध नहीं हो जाता है,परंतु यह सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही (अभद्र शब्द) महिला हैं। मैं शर्मिदा हूं कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नहीं) हैं। भाजपा ने इसे अनुचित बताया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों सांसद मेनका गांधी ने वेटरनरी डॉ. विकास शर्मा से श्वान के उपचार को लेकर बात की। वायरल हुए ऑडियो में मेनका गांधी ने कथित रूप से रीवा वेटरनरी कॉलेज व जबलपुर के नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय को ही घटिया बता दिया।

उधर, भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव ने भोपाल में अजय विश्नोई की टिप्पणी पर कहा कि किसी भी दल की महिला नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी उचित नहीं है। इस संबंध में पार्टी में चर्चा की जाएगी। विश्नोई को किसी बयान पर आपत्ति थी तो उसे पार्टी में उचित फोरम पर रखना चाहिए था।

Related Articles

Back to top button