अजित डोभाल आज कश्मीर दौरे पर जाएंगे, लेंगे हालात का जायजा…
नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल कश्मीर दौरे पर जाएंगे. ऐतिहासिक घोषणा के करीब 24 घंटे बीतने के बाद जम्मू, श्रीनगर और डोडा में हालात सामान्य है. बीती देर रात राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक की. इसमें हालात की जानकारी ली गई.
श्रीनगर में आज सुबह लोगों को घरों से निकलकर आस-पास बात करते देखा गया. जम्मू और कश्मीर में रैली, जुलूस पर रोक जारी है राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है. जम्मू कश्मीर के हर इलाके में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई.
कश्मीर घाटी में मोबाइल फोन और इंटरनेट की सेवा बंद है, इसके साथ ही राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिया गया है. 5 अगस्त को विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी अगले आदेश तक कैंसिल कर दिए गए है.
जम्मू में सीआरपीएफ की 40 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है. अलग-अलग राज्यों से 8000 सुरक्षाकर्मियों को जम्मू कश्मीर भेजा गया है. पिछले 24 घंटे में 6000 से अधिक पर्यटक कश्मीर छोड़कर जा चुके हैं. सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों से किराए घटाने को लेकर आदेश दिए गए.