अजीज ने धमकाया, बोले न्यूक्लियर पाॅवर्ड देश है पाक
इस्लामाबाद/नई दिल्लीः नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर्स (एनएसए) की मीटिंग रद्द होने के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी बढ़ गई है। पाकिस्तानी एनएसए सरताज अजीज ने भारत को धमकाया है। उन्होंने कहा है, ”मोदी सरकार ऐसे बर्ताव कर रही है जैसे कि वे रीजनल सुपरपावर हों लेकिन हम खुद न्यूक्लियर पाॅवर्ड देश हैं। हम जानते हैं कि खुद की हिफाजत कैसे करनी है।” अजीज ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने में भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के शामिल होने के सबूत हमारे पास हैं। पाकिस्तानी अखबार द डॉन की खबर के मुताबिक, अजीज ने भारत पर पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ प्रौपेगेंडा करने का आरोप लगाया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एडवाइजर अजीज ने कहा, ”हमें सबूत देने के बदले पाकिस्तान के खिलाफ प्रौपेगेंडा करना भारतीयों का काम हो गया है।”
उन्होंने कहा, ”अगर भारत के लिए कश्मीर कोई मुद्दा ही नहीं है तो वहां उन्होंने 7,00,000 जवान क्यों तैनात कर रखे हैं?”अजीज ने कहा कि भारत को कश्मीर में जल्द से जल्द रेफरंडम (जनमत संग्रह) करना चाहिए। लोगों को फैसला लेने दें कि वे कहां और कैसे रहना चाहते हैं। अजीज ने यह भी साफ किया है कि अगले महीने अमरीका के न्यूयॉर्क में जब दोनों देशों के प्रधानमंत्री मौजूद होंगे तो वह बातचीत की पहल नहीं करेगा। अजीज ने कहा कि यह भारत पर है कि वह बातचीत की पहल करे। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने के आरोपों को अजीज ने नकार दिया। उन्होंने कहा, ”भारत ने अब तक कोई सबूत नहीं दिए हैं।”